
बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar कोरोना वायरस से संक्रमित, CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं.

Bihar Corona Update: देश में कोरोना और उसके नए ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) वेरिएंट की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया, ‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉज़िटिव पाये गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.
Also Read:
- प्रशांत किशोर का हमला- बिहार में शराबबंदी असफल, नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी और मंत्री ही पीते हैं शराब
- Bengal Covid Update: क्या क्रिसमस और गंगासागर मेले पर लगेगी पाबंदी? जानें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा
- Coronavirus Update: कोरोना के खतरों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की 24 दिसंबर से एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. बता दें कि पिछले सोमवार को ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम’ के कई उपस्थित लोग जांच में संक्रमित पाये गये थे. कार्यक्रम के एक दिन बाद कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यव्यापी समाज सुधार अभियान सहित अपने कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था . पिछले एक सप्ताह में पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तैनात कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
इससे पहले आज ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनमें कोरोना के ‘हल्के लक्षण’ हैं और अपने घर में ही पृथक-वास में हैं.
I have tested positive for Corona today with mild symptoms. I am under home quarantine. I request everyone who have recently come in my contact to isolate themselves and get tested.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 10, 2022
सिंह ने कहा, ‘जांच में मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैं घर में ही पृथक-वास में हूं. हाल में मेरे सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें और अपनी कोविड जांच कराएं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें