
नीतीश कुमार का बड़ा बयान- बिहार में कराएंगे जातीय जनगणना, इसके लिए जल्द ही सर्वदलीय बैठक करेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर देश भर में जातीय जनगणना नहीं हो पा रही है तो राज्य में हम लोग इसे कराएंगे.

Caste Census in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में जातिगत जनगणना कराएंगे. अगर देश भर में जातीय जनगणना नहीं हो पा रही है तो राज्य में हम लोग इसे कराएंगे. नीतीश ने पांच राज्यों में चुनाव के बाद सर्वदलीय बैठक कर इसे प्रारंभ करने के भी संकेत दिए. नीतीश कुमार ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जातीय जनगणना निश्चित रूप से हम लोग कराना चाहते हैं. जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमलोग एक मत के हैं. निश्चित रुप से हमलोग राज्य सरकार की तरफ से इसे करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले सर्वदलीय बैठक हो जाए, जिससे सबका मत सामने आ जाए. जातीय जनगणना को कैसे बेहतर ढंग से किया जा सकता है, इस पर भी विचार हो रहा है.
Also Read:
- कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे
- नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI ने तेजस्वी यादव से आठ घंटे तक पूछताछ की
- राहुल गांधी को सजा पर तेजस्वी यादव ने कहा- देश में अघोषित आपातकाल, जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसे फंसाया जाएगा
नीतीश कुमार ने कहा कि देशभर में अगर नहीं हो रहा है तो राज्य में हमलोग इसे करायेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कई राज्यों में चुनाव चल रहा है, उसको खत्म हो जाने दीजिए. हमलोग एकबार बैठकर इसपर विचार करके जातीय जनगणना को शुरू करा देंगे. बिहार के जमुई में स्वर्ण भंडार मिलने से बिहार को ज्यादा रॉयल्टी मिलने से संबंधित पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि जिन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में पता चला है वहां जाकर हम लोग उसके संबंध में जानकारी लेते हैं. बिहार में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर कई सारी चीजें हैं. उन्होंने कहा कि बिहार भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के पौराणिक जगहों में से एक है.
भोजपुरी को राज्य सरकार द्वारा प्राइमरी एजुकेशन में शामिल करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग इस पर गौर करेगा. भोजपुरी सिर्फ बिहार की ही नहीं है, यह यूपी और झारखंड में भी बोली जाने वाली भाषा है. भोजपुरी का बड़ा एरिया है, इसका अंतरराष्ट्रीय महत्व भी है. उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में जो हुआ वो बहुत गलत है. बिहार, झारखंड एक था तो यह भाषा कई जिलों में बोली जाती थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें