
Bihar: कानून व्यवस्था को लेकर भड़की राबड़ी देवी बोलीं- 'योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए'
पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधान परिषद में कहा, योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए, किसने रोका है

Bihar, पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने बुधवार को राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister ) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने यह तक कह दिया कि योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए, किसने रोका है. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं जहां रोज हत्या, लूट नहीं हो रही है.
Also Read:
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ही कमजोर है, अगर सरकार मजबूत रहती तो घटना ही नहीं घटती. उन्होंने कहा सरकार सक्षम होती तो हमलोग मदद भी करते.
शराबबंदी कहां है? सब जगह तो (शराब) मिल ही रही है। सरकार सक्षम नहीं है, अगर सरकार सक्षम होती तो हम मदद करते। सरकार ने ही पूरी छूट दी हुई है: बिहार की पूर्व-मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी, पटना pic.twitter.com/8R3M9wXvQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022
भाजपा विधायकों द्वारा बिहार में योगी मॉडल लागू किए जाने की मांग पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार वहां चले जाएं और योगी जी (योगी आदित्यनाथ) को बिहार ले आएं. कौन रोक रहा है. डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अफसरों के भरोसे सबकुछ छोड़ दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक लाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि शराबबंदी कभी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कहां है? सब जगह शराब मिल ही रही है. छह साल तो हो गए, हासिल क्या हो गया? उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कुछ भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें