Top Recommended Stories

कपड़े धोने वाली महिला को MLC बनाने जा रही लालू यादव की पार्टी, मुन्नी रजक बोंली- हमारे पास तो मोबाइल भी नहीं

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने एक गरीब महिला को विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. कपड़ा धोने का काम करने वाली मुन्नी रजक को आरजेडी एमएलसी बनाने जा रही है.

Published: May 31, 2022 9:29 AM IST

By Mangal Yadav

कपड़े धोने वाली महिला को MLC बनाने जा रही लालू यादव की पार्टी, मुन्नी रजक बोंली- हमारे पास तो मोबाइल भी नहीं

Bihar MLC Election 2022: राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  ने बिहार (Bihar)  में एक गरीब महिला को विधान परिषद (MLC) का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है. महिला का नाम मुन्नी रजक (Munni Rajak) है. वह पटना में कपड़े धोने और कपड़े प्रेस करने का काम करती हैं.  मुन्नी देवी नालंदा जिले के बख्यियारपुर की रहने वाली हैं.

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर मुन्नी देवी को बधाई देते हुए कहा कि धोबी समाज से आने वाली आरजेडी की मजबूत,क्रांतिकारी कार्यकर्ता और बहन जैसी मुन्नी रजक को पार्टी की ओर से बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवार घोषित की गई है. तेज प्रताप यादव ने बताया कि मुन्नी रजक रेलवे प्लेटफ़ॉर्म के नीचे लोगों का कपड़ा धोती हैं.

You may like to read

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी उम्मीदवार मुन्नी देवी को बधाई देते हुए उन्हें भागवत गीता भेंट किया. उन्होंने कहा कि मुन्नी रजक विधानसभा में गरीब और दलित समुदाय की आवाज उठाएंगी.

इतना बड़ा गिफ्ट दिया हमने सोचा भी नहीं थाः मुन्नी

जी मीडिया से बात करते हुए मुन्नी देवी ने कहा कि जब उन्हें लालू परिवार ने अपने घर बुलाया तो वह डर गई थीं. घर के अंदर गई तो बताया गया की उन्हें पार्टी ने विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. मुन्नी रजक ने कहा कि लालू परिवार ने इतना बड़ा गिफ्ट दिया जिसकी हमने कभी उम्मीद भी नहीं की थी.  मेरे पास तो मोबाइल भी नहीं था.  मुन्नी ने पार्टी प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव का धन्यवाद दिया है.

तेज प्रताप यादव ने साधा जेडीयू और बीजेपी पर निशाना

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जेडीयू और बीजेपी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाली पार्टियों को आज करारा तमाचा लगा होगा. इससे साबित हो गया है कौन पार्टी क्या है.

एमएलसी पद के लिए आरजेडी ने घोषित किया उम्मीदवार

बता दें कि आरजेडी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मुन्नी रजक के अलावा अशोक पांडेय और आरजेडी के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब (Qari Sohaib) को एमएलसी पद का उम्मीदवार घोषित किया है. आरजेडी का कहना है कि ये तीनों उम्मीदवार पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.