Top Recommended Stories

Bihar News: बेटे तेजस्वी को राजद सुप्रीमो बनाने के सवाल पर भड़के लालू, कहा-मूर्ख लोग ऐसा बोल रहा, देखें वीडियो

राजद सुप्रीमो लालू से जब पूछा गया कि क्या इस बार राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में तेजस्वी को राजद सुप्रीमो बनाया जाएगा. इस सवाल पर भड़के लालू ने कहा-मूर्ख लोग ऐसा बोल रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं लालू ने नीतीश पर भी निशाना साधा.

Published: February 5, 2022 9:50 AM IST

By Kajal Kumari

Lalu Prasad Yadav Role In Emergency

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को होने वाली है. शुक्रवार को ऐसी जानकारी मिली कि इस बैठक में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)को राजद का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया जाएगा. इस सवाल पर तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav)भी भड़क गए थे और कहा था कि लालूजी सुप्रीमो हैं और आगे भी रहेंगे. यही सवाल जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Chief lalu prasad yadav) से पूछा गया तो वो भी सवाल सुनकर भड़क गए और कहा कि ऐसी खबर जो चला रहे हैं वो मूर्ख लोग हैं. हम देखते हैं कि ऐसी खबरें क्यों चलाई जा रही हैं. तेजस्वी यादव को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों का लालू ने खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है

Also Read:

लालू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराई

वहीं, लालू यादव ने शुक्रवार को बिहार के विशेष राज्य का दर्जे की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधा है. लालू ने कहा कि ये लोग सिर्फ जनता  को गुमराह करते हैं. बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है, इसलिए ये मांग की जा रही है. लालू प्रसाद ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई और कहा कि विशेष राज्य का दर्जा भारतीय जनता पार्टी का नीतीश कुमार से कमिटमेंट था और नीतीश कुमार ने भाजपा में आने से पहले कहा था कि जो विशेष राज्य का दर्जा देगा, हम उसी के साथ जाएंगे. विशेष राज्य का दर्जा मिला तो नहीं, लेकिन उनके साथ ही चले गए.

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ गठबंधन है

स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों पर कांग्रेस के अकेले चुनाव लडने की खबरों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिसे लड़ना है लड़ें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 9:50 AM IST