पटना। राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव ने आज पटना में ‘बीजेपी भगाओ-देश बचाओ’ का आवाह्न किया है. पटना के गांधी मैदान में समर्थकों का हुजूम पहुंच रहा है. आरजेडी ने रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा. मायावती ने पहले ही इस रैली से किनारा कर लिया है. अब खबर है कि राहुल गांधी और सोनिया भी शामिल नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार इस रैली में माकपा की ओर से भी किसी के भाग लेने के आसार नहीं है. हालाकि लालू का दावा है कि इस रैली में पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है. इस रैली की सभी बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए india.com के साथ. Also Read - अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर भड़के तेजप्रताप, कहा, ऐसे लोगों के कारण लालू प्रसाद बीमार हैं
रैली में शरद यादव भी लेंगे हिस्सा
इस रैली में जदयू से बागी हुए शरद यादव भी हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी, अखिलेश समेत कई दिग्गज लालू के साथ मंच साझा करते दिखेंगे. इस रैली में कांग्रेस तो हिस्सा ले रही है लेकिन सोनिया और राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं. Also Read - अभी नहीं मिलेगी लालू यादव को जमानत, झारखंड हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई 5 फरवरी तक टाली
पार्टी समर्थकों के लिए पूरा इंतजाम
आरजेडी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पटना शहर रैली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान तक जाने वाली सभी सड़कें पोस्टर और बैनर से पाट दिए गए हैं. यही नहीं पार्टी ने राज्य के तमाम हिस्सों से अपने कार्यकर्ताओं को पटना बुलाने के लिए अपने खर्च पर तीन रेलगाड़ियां भी बुक कराईं हैं. Also Read - Lalu Yadav Health News Update: बीमार लालू यादव को दिल्ली के एम्स भेजा जा रहा, रांची से एयर एम्बुलेंस से लाए जाएंगे
आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे है. कार्यकर्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए हैं. भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है.