Top Recommended Stories

रांची से बैठे-बैठे लालू कर रहे डीलिंग-एब्सेंट हो जाओ, तुमको आगे बढ़ा देंगे, Audio हुआ Viral

बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले लालू यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भाजपा विधायक से डीलिंग कर रहे हैं.

Published: November 25, 2020 12:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Lalu Prasad Yadav First Job Before Politics

बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए आज वोटिंग हुई और भाजपा के विजय कुमार सिन्हा विधानसभा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए. वोटिंग से पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, इसमें लालू, पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं. लालू कह रहे हैं कि विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ. लालू ने यह बात 3 बार कही. लालू ने ललन से कहा कि, कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा कि तुम्हें आगे बढ़ाएंगे.

लालू के ऑडियो पर ललन पासवान ने कहा कि ‘हमको लगा कि सबने चुनाव जीतने के बाद सबसे हमको बधाई दी थी. मेरे पीए ने फोन उठाया था. बताया कि कोई लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं. मैंने उन्हें प्रणाम किया, चरण स्पर्श भी किया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. फिर वे कहने लगे कि हमारा साथ दो, स्पीकर को गिराना है, सरकार को गिराना है, आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे.

You may like to read

मैंने उनसे कहा कि सर, मैं पार्टी से हूं और ऐसा नहीं कर सकता. जो बातचीत हुई, वह ऑडियो में स्पष्ट है. उसे सुना जा सकता है. जिस वक्त बातचीत हुई, मैं पार्टी के माननीय नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर ही था. जैसे ही पीए ने बताया कि लालू जी का फोन है, मैं चौकन्ना हो गया. मैंने तुरंत सुशील जी को इस बारे में बताया.’

इसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक खास नंबर से NDA के विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. यह नंबर लालू यादव का है और जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो लालू यादव ने सीधे उसे रिसीव किया. तब सुशील मोदी ने लालू से कहा कि आप यह गंदा खेल बंद कीजिए. आप कभी सफल नहीं होंगे.

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में जिस मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र किया है, उसे जब ‘ट्रू कॉलर’पर जांचा गया तो यह नंबर ‘इरफान रांची लालू जी’ के नाम से सेव मिला. इरफान, लालू प्रसाद का पुराना करीबी रहा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.