
'फ्लावर नहीं फायर है लालू, झुकेगा नहीं', 'पुष्पा' के अंदाज में RJD का PM मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना..
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने रविवार को साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के डायलॉग वाले पोस्टरों का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने रविवार को साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के डायलॉग वाले पोस्टरों का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास समेत पूरे पटना में ‘फ्लावर नहीं फायर है लालू, नीतीश की तरह झुकेगा नहीं’ के नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. एक अन्य पोस्टर में RJD ने प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), आयकर (Income Tax), प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से घिरे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को ‘मैं झुकूंगा नहीं’ नारे के साथ पेश किया है.
Also Read:
तीसरे पोस्टर में राजद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर लगाई, जिसमें नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘हुजूर, मैं कुर्सी के लिए कुछ भी करूंगा.’ लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में फिलहाल जेल की सजा काट रहे हैं.
‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म है और यह लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है. उनके डायलॉग स्कूली बच्चों और देश के युवाओं के बीच एक चलन बन गया है.
(इनपुट: IANS)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें