Top Recommended Stories

RRB NTPC Group D Exam 2022: बड़ी खबर-प्रदर्शन में शामिल छात्रों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई, लेकिन जांच में आरोपी पाए गए तो...

RRB NTPC Group D Exam 2022 से जुड़ी एक बड़ी खबर है जो प्रदर्शन में शामिल छात्रों के लिए राहत की खबर हो सकती है. रेलवे ने कहा है कि जो छात्र प्रदर्शन में शामिल थे उनपर नहीं होगी कोई कार्रवाई, लेकिन जांच में आरोपी पाए गए तो मुश्किल आ सकती है.

Published: February 5, 2022 9:25 AM IST

By Kajal Kumari

RRB NTPC exam 2021 protest in Patna (PTI Photo)
RRB NTPC exam 2021 protest in Patna (PTI Photo)

RRB NTPC Group D Exam 2022: पूर्व-मध्य रेलवे के CRPO राजेश कुमार पटना, बिहार ने बड़ी खबर दी है. उन्होंने कहा है कि रेलवे भर्ती को लेकर बनाई गई कमेटी छात्रों से मिलकर उनकी शिकायत और परेशानियों सुन रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो छात्र प्रदर्शन में शामिल थे उन पर FIR के आधार पर कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि जांच में आरोपी पाए जाने वाले छात्रों पर ही कार्रवाई होगी. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों ( एनटीपीसी ) की परीक्षा और ग्रुप डी श्रेणी की परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर बिहार-यूपी में भड़के छात्रों ने तीन दिनों तक विरोध- प्रदर्शन किया था, जिसमें ट्रेनें रोकी गईं. ट्रेनों में आग लगा दी गई और ट्रेनों पर पथराव भी किया गया. इसके बाद रेलवे ने छात्रों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन में शामिल छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:

हाई लेवल कमेटी सुन रही छात्रों की शिकायतें

रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक दीपक पीटर की अध्यक्षता में एक समिति बुधवार को नई दिल्ली से पटना पहुंची और रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 250 उम्मीदवारों के साथ बातचीत की. रेलवे ने हाई लेवल कमेटी बनाई है जो  14 जनवरी को घोषित आरआरबी परीक्षा परिणाम में कथित आरोपों और इसके बाद इसी परीक्षा को दुबारा लिए जाने के बारे में रेलवे की अधिसूचना में कथित विसंगतियों की जांच कर रही है.

सीआरपीओ ने दी ये जानकारी

एनटीपीसी ने कहा-हमारा नाम क्यों बदनाम कर रहे

रेलवे भर्ती बोर्ड और छात्रों की इस लड़ाई का खामियाजा नैशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी एनटीपीसी (NTPC Ltd) को भुगतना पड़ रहा है. एनटीपीसी ने रेलवे को एक पत्रलिखा है कि रेलवे और उम्मीदवारों की लड़ाई में उसकी बेवजह बदनामी हो रही है. मीडिया में इसे एनटीपीसी परीक्षा लिखा जा रहा है जिससे लोगों को यह गलतफहमी है कि यह परीक्षा एनटीपीसी लिमिटेड से जुड़ी है.

एनटीपीसी ने कहा कि इससे उसकी छवि को नुकसान हो रहा है. कंपनी ने रेलवे से अनुरोध किया है कि वह अपनी प्रेस रिलीज में इस परीक्षा का पूरा नाम दे ताकि इस बारे में लोगों की गलतफहमी दूर हो सके.

छात्रों ने लगाया था धांधली का आरोप

रेलवे ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सात चरणों में आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) की परीक्षाएं ली थीं. इसमें सीबीटी-1 (CBT-1) का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट को लेकर उम्मीदवारों का आरोप है कि रिजल्ट में धांधली हुई है. तय मानकों से कम उम्‍मीदवार CBT 2 के क्‍वालिफाई किए गए हैं जिसके चलते कट-ऑफ हाई गया है, इस वजह से लाखों उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट प्रभावित हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.