
RRB NTPC Group D Exam 2022: बिहार बंद को लेकर नीतीश कुमार पर फूटा तेज प्रताप का गुस्सा, केंद्र पर साधा निशाना
RRB NTPC Group D Exam 2022: RRB-NTPC परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद में छात्र दल ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बिहार बंद की अपील की थी, जिसका असर बिहार की सड़कों पर दिखाई भी दिया.

RRB NTPC Group D Exam 2022: RRB-NTPC परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद में छात्र दल ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बिहार बंद (Bihar Bandh) की अपील की थी, जिसका असर बिहार की सड़कों पर दिखाई भी दिया. बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और सरकार का जमकर विरोध किया. इसी कड़ी में RJD के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी छात्रों का समर्थन करते नजर आए. पटना में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ने का काम कर रहे हैं. जो छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ने का काम करते हैं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उन्हें पिटवाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगता हैं कि इसमें केंद्र सरकार (Modi Govt) का घोटाला है.
Also Read:
रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर बुलाए गए बिहार बंद को समर्थन कर रहे राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किय. कई जिलों में प्रदर्शन देखने को मिला, नाराज छात्रों ने सड़कों पर टायर जलाकर आवागमन बाधित किया गया.
हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मार्ग पर भगवानपुर के पास जाम करने राजद के कार्यकर्ता घोड़े पर सवार होकर पहुंच गए, उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेल मंत्री का पुतला फूंका और इस्तीफा देने की मांग की. इधर, कटिहार में भी बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर नजर आने लगे. यहां युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पर समेली के पास सड़क जाम की और वहीं केतली में चाय लेकर आए और बेचने लगे.इस दौरान उन्होंने उन वाहन चालकों को भी चाय पिलाई जिनके वाहन जाम में फंस गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें