
बिहार में दारोगा जी की करतूत, महिला से करवाने लगे मालिश, बात पता चल गई लेडी सिंघम को...जानिए पूरा मामला
बिहार के सहरसा जिले के डरहर थानाध्यक्ष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला से मालिश करवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी लिपि सिंह ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है और कहा है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के दारोगा की करतूत एसपी लिपि सिंह को पता चल गई. उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए डरहर थाना प्रभारी शशिभूषण सिन्हा को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वे एक महिला से मालिश कराते हुए नजर आ रहे थे. एसपी लिपि सिंह ने कार्रवाई की सूचना देते हुए कहा कि ‘उनके खिलाफ विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है.” बता दें कि सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के डरहार ओपी अध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा का महिला से मालिश कराने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Also Read:
थाना अध्यक्ष ने महिला से करवाई मालिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि थानाध्यक्ष अपने एक कमरे में बिस्तर पर बैठे हैं और फोन पर किसी से बात कर रहे हैं. उनके सामने की कुर्सी पर एक महिला बैठी है और दूसरी महिला बिस्तर के पास खड़ी होकर थानाध्यक्ष के खुले बदन पर मालिश कर रही है. मोबाइल पर बात करते हुए दारोगा जी किसी से कह रहे हैं कि गरीब है बेचारी. बताईए कितना पैसा भेज दें. केस का नकल भेज देंगे.
इसके बाद वो कहते हैं कि सोमवार को इसका सारा पता और मोबाइल नंबर भेज देते है. इसका काम कर देना है. हमरा इसमें दस हजार रुपैया खर्चा हो गया है.
Bihar | Darhar police post’s in charge Shashibhushan Sinha suspended after a video of him went viral in which he was seen taking massage from mother of an accused to secure release of her son
“Department proceeding initiated against him,” says Saharsa SP Lipi Singh pic.twitter.com/6rERWq9v6T — ANI (@ANI) April 29, 2022
महिला का बेटा जेल में हैं, वो पैरवी के लिए आई थी
जानकारी के मुताबिक महिला डरहार थानाक्षेत्र की है. उसके बेटे को किसी मामले में किसी सजा में जेल हो गई थी. बेटे की पैरवी के लिए महिला आई थी और थानाध्यक्ष की सेवा में जुटी थी. थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंहा ने बताया कि वीडियो करीब एक महीने पहले का है. महिला पैरवी करने पहुंची थी और खुद ही मालिश करने लगी थी. उन्होंने मना भी किया गया था. लेकिन वह नहीं मानी. लगातार मालिश करती रही। बता दें कि इससे पहले भी शराब पीते हुए थानाध्यक्ष का वायरल हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें