
Car Headlight की रोशनी में Exam देने को मजबूर हुए बिहार के छात्र | Video देखें
बिहार के मोतिहारी से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. हर मंच पर विकास की बातें करने वाले मुख्यमंत्री नितीश कुमार के लिए यह सच में शर्मिंदा करने वाली खबर है. यहां 12वीं की परीक्षाएं दे रहे छात्रों का यह वीडियो उनके विकास की बड़ी-बड़ी बातों की पोल खोलता है. वीडियो राज्य के मोतिहारी जिले में एक परीक्षा केंद्र का है. यहां छात्र कार की हेडलाइट की रोशनी में पेपर देने को मजबूर हैं.

Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. हर मंच पर विकास की बातें करने वाले मुख्यमंत्री नितीश कुमार के लिए यह सच में शर्मिंदा करने वाली खबर है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार को तो उनके समर्थक ‘विकास कुमार’ के नाम से पहचानते हैं, लेकिन 12वीं की परीक्षाएं दे रहे छात्रों का यह वीडियो उनके विकास की बड़ी-बड़ी बातों की पोल खोलता है. वीडियो राज्य के मोतिहारी जिले में एक परीक्षा केंद्र (Exam Center) का है. यहां छात्र कार की हेडलाइट की रोशनी में पेपर देने को मजबूर हैं.
Also Read:
- Bihar Budget 2023 LIVE Updates: विधानसभा में हंगामे के बीच टला फैसला, अब दो बजे पेश होगा बजट
- ' बिहार में मंडी कानून लागू हो नहीं तो पटना की सड़कों पर चलेगा ट्रैक्टर', राकेश टिकैत ने दी नीतीश कुमार को चेतावनी
- 'नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद', बिहार में बोले अमित शाह, कहा- बहुत हुआ ‘आया राम, गया राम’
वीडियो मंगलवार शाम का है. न्यूज एजेंसी ANI ने यह वीडियो जारी किया है.
#WATCH | Students took their Class 12 exam in the light of car headlights at an exam centre in Motihari, Bihar on Tuesday evening pic.twitter.com/67hiEHD2Tx
— ANI (@ANI) February 3, 2022
दूसरी ओर राज्य का शिक्षा विभाग प्रदेश में स्कूल खोलने पर आमादा है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि स्कूल खोलने या न खोलने का फैसला राज्य में कोविड के हालात पर स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय के अनुसार लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें