Top Recommended Stories

Suhagraat Me Dulhan Farar: सुहागरात पर दुल्हन ने किया कांड, लाखों के गहने और पैसे लेकर हुई गायब

देश में ऐसे पहले भी कई मामले आ चुके हैं लेकिन एक नया मामला फिल सामने आया. मामला बिहार के कैमूर घटी का है. यहां एक दुल्हन सुहागरात वाले दिन दूल्हे और उसके पूरे परिवार को चूना लगाकर गायब हो गई.

Updated: May 14, 2022 1:14 PM IST

By Avinash Rai

wedding Photo

Suhagraat Me Dulhan Farar: कुछ साल पहले बॉलीवुड की एक फिल्म आई थी ‘डॉली की डोली’. इस फिल्म में फ्रॉड दुल्हन की कहानी दिखाई गई थी जो शादी का झांसा देकर अपने पतियों को लूटकर फरार हो जाती थी. देश में ऐसे पहले भी कई मामले आ चुके हैं लेकिन एक नया मामला फिल सामने आया. मामला बिहार के कैमूर घटी का है. यहां एक दुल्हन सुहागरात वाले दिन दूल्हे और उसके पूरे परिवार को चूना लगाकर गायब हो गई. भभुआ थाना इलाके की इस घटना में फरार दुल्हन अपने साथ लाखों रुपये के गहने और 30 हजार रुपये लेकर भाग गई है.

Also Read:

जानकारी के मुताबिक सिवों गांव के रहने वाले मनोहर प्रजापति के बेटे अमित कुमार की शादी बाक्सरा निवासी अवधेश प्रजापति की बेटी प्रीति प्रजापति के साथ हुई. 9 मई को शादी धूमधाम से की गई. दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लेकर आया. घर में खुशियां फैली पड़ी थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि नई बहू के दिमाग में क्या खुराफात चल रहा है.

बहू ने लगाया चूना

नई बहू ने सुहागरात वाले दिन मौके का फायदा उठाया और जब घर के लोग किसी काम से कुछ देर के लिए बाहर निकले तो उसने घर में रखी ज्वैलरी और 30 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया और खुद फरार हो गई. घरवाले जब उसे ढूंढने लगे और जब घर से जेवर और पैसे गायब होने की जानकारी मिली तो घरवालों को सारा खेल समझ आ गया.

इस मामले की सूचना फौरन पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस दुल्हन की कॉल डिटेल खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई में लगी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 14, 2022 12:32 PM IST

Updated Date: May 14, 2022 1:14 PM IST