Top Recommended Stories

तेजस्वी यादव ने कहा- हम केंद्र के इतिहास फिर से लिखे जाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है.

Published: December 31, 2022 10:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

तेजस्वी यादव ने कहा- हम केंद्र के इतिहास फिर से लिखे जाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे
तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार किसी विचारधारा विशेष के बचाव के लिए इतिहास को फिर से लिखने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी. तेजस्वी यादव ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Also Read:

उन्होंने कहा, ‘‘यह सर्वविदित तथ्य है कि वे (भाजपा नेता) अंग्रेजों के अधीन थे… और अब वे इतिहास बदलना चाहते हैं. हम, समाजवादी नेता और राज्य की महागठबंधन सरकार किसी विचारधारा विशेष के बचाव के लिए केंद्र द्वारा इतिहास फिर से लिखे जाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी.’’ उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस हालिया टिप्पणी के मद्देनजर आई है कि देश भर के छात्रों को 26 जनवरी को वसंत पंचमी से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत भारतीय इतिहास का “सही” संस्करण पढ़ाया जाएगा.

भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े अखिल भारतीय इतिहास संकल्प योजना द्वारा सासाराम में संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि पुस्तकों को नयी रचनाओं के साथ फिर से प्रकाशित किया जा रहा है और ये पुस्तकें भारत के बारे में दुनिया को स्पष्टता प्रदान करेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 31, 2022 10:41 PM IST