
Bihar में इस मुद्दे पर JDU के साथ आया मुख्य विपक्षी दल RJD! समर्थन देने की पेशकश की
Bihar News: बिहार की मुख्य विपक्षी दल RJD ने केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) देने के मुद्दे पर अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर JDU को अपना समर्थन देगी.

Bihar News: बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और मुख्य विपक्षी दल RJD एक मुद्दे पर साथ आए गए. बिहार की मुख्य विपक्षी दल RJD ने केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) देने के मुद्दे पर अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर JDU को अपना समर्थन देगी. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, ‘हम जानते हैं कि बिहार में सत्तारूढ़ NDA के सहयोगियों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद है. राज्य में BJP के वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मांग का विरोध कर रहे हैं.’
Also Read:
- प्रशांत किशोर बोले-नीतीश का PM बनना तो छोड़िए, बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट, तेजस्वी को सीएम बनाएं सीएम
- 'जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं वहां की गलत तस्वीर पेश करती है मीडिया', मोरबी हादसे का जिक्र कर बोले CM नीतीश
- बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी का बड़ा दावा- 'BJP नेता के रिश्तेदार के पास से 108 कार्टून शराब बरामद'
सिंह ने आगे कहा, ‘RJD विशेष दर्जे के मुद्दे पर JDU को समर्थन देने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो सत्तारूढ़ जदयू के नेता हैं, को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए और उन्हें भाजपा के सामने नहीं झुकना चाहिए. केंद्र सरकार को राज्य के लोगों के व्यापक हित में बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग को स्वीकार करना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि राजद भाजपा के विरोध के बाद भी राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के मुद्दे पर जदयू का समर्थन करेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और श्रम मंत्री जिबेश कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जदयू की मांग पर खुलकर असहमति जताई थी.
सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा, ‘राजद के प्रदेश प्रमुख द्वारा दिया गया बयान उनके नेताओं की हताशा को दर्शाता है कि वे लंबे समय तक सत्ता से बाहर नहीं रह सकते. यही वजह है कि वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. जहां तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का सवाल है, इस मामले पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चर्चा की जा रही है.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें