Top Recommended Stories

दो बच्चों के बाप संग भागी तीन बच्चों की मां, गांव पहुंची तो हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने करा दी शादी

तीन बच्चों की मां को दो बच्चों के बाप से प्यार हो गया और दोनों गुजरात भाग गए. वापस जब दोनों गांव लौटे तो जमकर हुआ हंगामा. जिसके बाद लोगों ने दोनों की शादी करा दी.

Published: April 29, 2022 3:57 PM IST

By Kajal Kumari

दो बच्चों के बाप संग भागी तीन बच्चों की मां, गांव पहुंची तो हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने करा दी शादी
marriage

Bihar News: कहते हैं कि जब प्यार परबान पर चढ़े तो समाज का कोई बंधन आड़े नही आ सकता है, मां की ममता भी नहीं. तभी तो खगड़िया के एक प्रेमी जोड़े नेे समाज के रीति-रिवाज को तोड़कर साथ रहने की कसमें खाईं. जब ये बात लोगों को पता चली तो लोगों ने दोनों की शादी करवा दी. शादी के दस साल के बाद तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग भाग गई. सुमित भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. दोनों भागकर गुजरात चले गए और वहीं साथ-साथ रहने लगे.

Also Read:

जब दोनों को बच्चों की और घर की याद आई तो दोनों गांव पहुंचे. तीन बच्चों की मां सोनी के पति ने पत्नी से कुछ नहीं कहा. पत्नी के प्रेमी सुमित के साथ उसकी शादी कराने के लिए भी राजी हो गया. प्रेमी जोडे़ ने पंचायत के ग्राम कचहरी जाकर अपने शादी की बात की तो  ग्राम कचहरी में समाज के लोगों और दोनो प्रेमी जोड़े के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. लेकिन सोनी देवी के पति बबलू जो दूसरे प्रदेश में काम करते हैं उससे फोन पर ग्रामीणों की बात हुई और उसके सहमति के बाद ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर में दोनो की शादी करवा दी.

मंदिर में पूरे समाज के सामने दो बच्चों के पिता और सोनी के प्रेमी सुमित ने अपने प्रेमिका को मांग में सिंदुर भर रहे हैं. माडर गांव के बबलू से दस साल पहले सोनी की शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. बबलू अपने और अपने परिवार का पेट भरने के लिए दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. इसी बीच सोनी का चौथम थाना क्षेत्र के सुमित के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. जिसके बाद सोनी ने अपने घर से रुपया और जेवरात लेकर सुमित के साथ गुजरात फरार हो गई. उसने प्रेमी सुमित के मोबाईल से अपने पति को फोन कर अपने गुजरात भाग जाने की बात भी बता दी. आखिर प्रेमी के साथ भागने की बात पहले समाज और फिर थाने तक पहुंच गई और दोनों की शादी करवा दी गई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 3:57 PM IST