
Watch Video: बिहार के बाद अब Mizoram में ढह गया पुल; 17 मजदूरों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Bihar News: बिहार के मधेपुरा में दो पक्षों में मामूली विवाद में गोली चल गई. गोली लगने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है. घायलों को सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला मुरलीगंज थाना अंतर्गत परमानंदपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि देर रात अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई. बीच बचाव करने गए चार लोगों को गोली लग गई. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक हमलावर का सगा भाई भी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,सभी अपराधी गांव के ही हैं. आरोपी नशा के कारोबार से भी जुड़े हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस लोग देर रात गांव के अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर रहे थे. देर रात मनीष कुमार नामक युवक को घेरकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मनीष को सात गोली लगी है.
वहीं मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की.एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों का मनीष कुमार से पूर्व में जमीन विवाद चल रहा था लेकिन बाद में मामला समाप्त हो चुका था.उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले लोगों का अपराधिक इतिहास भी है. ये लोग शराब के धंधे में भी संलिप्त हैं. अपराधियों को शराब कारोबार को लेकर मनीष पर संदेह था कि वह पुलिस को सूचना देकर भागलपुर में शराब की गाड़ी पकड़वाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates