Top Recommended Stories

बिहार: बनने से पहले ही धराशायी हो गया पुल, सैकड़ों करोड़ का नुकसान; MLA बोले- कराएंगे जांच

बिहार के भागलपुर और सुल्तानगंज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा एक आंधी के झोंके से धराशायी हो गया. इस पुल के गिरने से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन हजार करोड़ का नुकसान जरूर हो गया.

Published: April 30, 2022 12:30 PM IST

By Nitesh Srivastava

bridge Collapse

बिहार के भागलपुर और सुल्तानगंज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा एक आंधी के झोंके से धराशायी हो गया. इस पुल के गिरने से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन हजार करोड़ का नुकसान जरूर हो गया. पुल गिरने के साथ सरकार के नुमाइंदे डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुट गए. सुल्तानगंज से JDU विधायक ललित नारायण मंडल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. दोषी को बचने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने माना कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया था.

Also Read:

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के पिलर नंबर 4 से पिलर नंबर छह को कनेक्ट करने के बनाया हिस्सा ध्वस्त होकर नीचे गिर गया. पुल गिरने की सूचना लोगों में आग की तरह फैल गई जिसके बाद आसपास के इलाके के लोग क्षतिग्रस्त पुल को देखने घाट पहुंचे.

इस घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल अंचलाधिकारी शंभू शरण राय वीडियो मनोज कुमार मुर्मू सुलतानगंज थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई है वहीं इस घटना की निंदा करते हुए विधायक ने सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टेलीफोन के माध्यम से बात कर घटना की जानकारी दी वहीं विधायक ने इस घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 12:30 PM IST