
बिहार: बनने से पहले ही धराशायी हो गया पुल, सैकड़ों करोड़ का नुकसान; MLA बोले- कराएंगे जांच
बिहार के भागलपुर और सुल्तानगंज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा एक आंधी के झोंके से धराशायी हो गया. इस पुल के गिरने से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन हजार करोड़ का नुकसान जरूर हो गया.

बिहार के भागलपुर और सुल्तानगंज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा एक आंधी के झोंके से धराशायी हो गया. इस पुल के गिरने से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन हजार करोड़ का नुकसान जरूर हो गया. पुल गिरने के साथ सरकार के नुमाइंदे डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुट गए. सुल्तानगंज से JDU विधायक ललित नारायण मंडल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. दोषी को बचने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने माना कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया था.
Also Read:
- Helmet Man: राघवेंद्र का नाम क्यों पड़ा हेलमेट कौन? क्या है इसके पीछे की कहानी, वीडियो में जानें पूरी डिटेल्स | Watch Video
- Video: लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को बेल पर विधानसभा परिसर में लड्डू बांटने को लेकर RJD-BJP के विधायक भिड़े
- सपा सांसद डिंपल यादव लालू यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं, देखें फोटोज
Bihar | Portion of under-construction bridge collapses due to thunderstorm in Sultanganj in Bhagalpur dist last night
We've informed the CM & investigation will be initiated. It seems degraded quality of material was used for construction: Sultanganj JDU MLA Lalit Narayan Mandal pic.twitter.com/B1vKvINNBU — ANI (@ANI) April 30, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के पिलर नंबर 4 से पिलर नंबर छह को कनेक्ट करने के बनाया हिस्सा ध्वस्त होकर नीचे गिर गया. पुल गिरने की सूचना लोगों में आग की तरह फैल गई जिसके बाद आसपास के इलाके के लोग क्षतिग्रस्त पुल को देखने घाट पहुंचे.
इस घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल अंचलाधिकारी शंभू शरण राय वीडियो मनोज कुमार मुर्मू सुलतानगंज थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई है वहीं इस घटना की निंदा करते हुए विधायक ने सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टेलीफोन के माध्यम से बात कर घटना की जानकारी दी वहीं विधायक ने इस घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें