बिहार में अजीब अपहरण: नौ हजार कमाने वाले मजदूर के बेटे को उठा ले गए, मांग रहे एक करोड़

बिहार में अपहरण की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. अपहरणकर्ता एक नौ हजार रुपये कमाने वाले मजदूर के बेटे को उठा ले गए और फिरौती में एक करोड़ रूपये मांग रहे हैं. बच्चे के परिजन काफी परेशान हैं कि इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगे. े

Published: September 1, 2020 12:39 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Kajal Kumari

बिहार में अजीब अपहरण: नौ हजार कमाने वाले मजदूर के बेटे को उठा ले गए, मांग रहे एक करोड़
Image used for representational purpose only

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज नगर पंचायत के जिराती टोला में एक अजीबोगरीब अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें ननिहाल में रह रहे चौथी कक्षा के छात्र चाहत कुमार (11 वर्ष) का रविवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. फिर उसकी मां को फोन कर उससे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है. अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि फिराैती की राशि नहीं देने पर बच्चे को जान से मार देंगे.

इस घटना में हैरत की बात यह है कि अपहृत बच्चे का पिता विनोद राय पंजाब के लुधियाना में पाइप फैक्ट्री में मजदूरी करता है और उसे वहां  9 हजार रुपए पगार मिलती है. इस मजदूर के बेटे का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने इतनी बड़ी राशि फिरौती मांगी है, जिससे पूरा परिवार अनहोनी का आशंका से आतंकित है.

छात्र चाहत कुमार मुजफ्फरपुर शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ता है और वह अपने ननिहाल आया हुआ था. इस बीच रविवार को चार बाइक सवारों ने उसका अपहरण कर लिया और शाम को चार बजे बच्चे की मां को फोन पर धमकी दी. बच्चे की मां चंपा देवी ने थाने में बेटे के अपहरण की लिखित सूचना दी है. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली.

परिजनों ने बताया कि दाेपहर में चाहत को बाइक पर साहेबगंज इंद्रदेव चौक के समीप एक पान दुकानदार की बच्ची ने देखा. बच्ची ने बताया कि चाहत चुपचाप उन लोगों के साथ बाइक पर बैठा था.  ऐसा माना जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं को चाहत पहचानता था. तभी वह उनके साथ बाइक पर चुपचाप बैठा था. पूरे घटनाक्रम में किसी करीबी की भूमिका पर परिजन व पुलिस को संदेह है.

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. बच्चे ने ले जाने वालों का विरोध नहीं किया. बच्चे के पिता की माली हालत ऐसी नहीं है कि फिरौती की इतनी बड़ी राशि वह सोच सकते हैं. गंभीरता से अन्य सभी बिंदुओं पर छानबीन चल रही है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.