Top Recommended Stories

10 Gram MCX Gold trade today 22 February 2021: वायदा में बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए- आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?

10 Gram MCX Gold trade today 22 February 2021: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी में तेजी देखी जा रही है. रुपये के मुकाबेल डॉलर में कमजोरी से भावों में तेजी आई है.

Published: February 22, 2021 10:57 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Gold Price Today

10 Gram MCX Gold trade today 22 February 2021: विदेशी बाजारों में आज सोने-चांदी के भावों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. जिसका असर आज एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. आज एमसीएक्स पर, सोने का वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो पिछले सत्र में 45,861 रुपये प्रति दस ग्राम के आठ महीने के निचले स्तर तक फिसल गया था.

Also Read:

एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.8 फीसदी उछलकर 69, 590 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया.

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आने से सोने की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने के दाम सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए थे. रुपये मुकाबले डॉलर में कमजोरी से अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना सस्ता हो गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर 0.3 फीसदी बढ़कर 1,787.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

हालांकि, अमेरिका में 10 साल बांड ट्रेजरी की यील्ड एक साल की ऊंचाई पर पहुंचने से सोने के दामों में बहुत बड़ी तेजी नहीं आ पाई. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.3 फीसदी बढ़कर 27.56 डॉलर प्रति औंस हो गई.

गौरतलब है कि भारत में अगस्त के उच्च स्तर से सोने की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है. अगस्त 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर पहुंचे थे.

जानकारों का मानना है कि कोरोना टीकाकरण अभियान, अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में वृद्धि और शेयर बाजार में तेजी से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2021 10:57 AM IST