Top Recommended Stories

7th Pay Commission: फरवरी में मिलेगी केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सालाना 2,32,152 रुपये तक बढ़ेगा DA

7th Pay Commission: फरवरी में केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने जा रही है. अधिकतम बेसिक पे वाले कर्मचारियों के डीए में सालाना 2,32,152 रुपये तक बढ़ोतरी होने जा रही है. 56,200 रुपये बेसिक पे वाले कर्मचारियों के डीए में सालाना बढ़ोतरी से उनको बहुत अधिक लाभ मिलने जा रहा है.

Updated: February 4, 2022 8:44 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

7th pay commission latest news
(Symbolic Image)

7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फरवरी का महीना खुशियां लेकर आने वाला है. जनवरी महीने का डीए (DA) बढ़ने से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. वेतन में वृद्धि 90,000 रुपये तक होगी.

Also Read:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीए बढ़ोतरी की घोषणा मार्च के अंत तक हो सकती है. जनवरी 2022 में DA में 3% की वृद्धि की गई, जिससे कर्मचारियों को मिलने वाला DA 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा. AICPI के दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक DA 34.04% हो गया है. भत्ते में 3% की बढ़ोतरी के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए सालाना 73,440 रुपये होगा.

यहां जानें गणना का आधार

कर्मचारी का मूल वेतन: 18,000

नया डीए (34%) रु 6120/माह

अब तक का डीए (31%) 5580 रुपये/माह

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 6120- 5580 = 540 रुपये/माह

वार्षिक वेतन में वृद्धि 540X12 = रु 6,480

कुल डीए – 6120X12 = रु 73,440

कर्मचारी का मूल वेतन: 56, 900 रुपये

नया डीए (34%) रु. 19346/माह

अब तक का डीए (31%) रु 17639/माह

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 19346-17639 = 1,707 रुपये/माह

वार्षिक वेतन में वृद्धि 1,707 X12 = रु 20,484

कुल डीए – 19346X12 = रु 232,152

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 8:43 AM IST

Updated Date: February 4, 2022 8:44 AM IST