Top Recommended Stories

Air India की अमेरिका, कनाडा की कुछ उड़ानें 'रद्द', जानें क्या है वजह...

Air India flights Update: चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से एयर इंडिया का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

Published: February 9, 2023 6:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Air India orders 840 aircraft, includes option to buy 370 aircraft.
Air India orders 840 aircraft, includes option to buy 370 aircraft.

Air India flights Update: चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से एयर इंडिया का परिचालन प्रभावित हो रहा है. न्यूज एजेंसी PTI ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि इस कारण अमेरिका और कनाडा की कुछ उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या फिर उनकी रवानगी देरी से हो रही है. टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया को पिछले साल भी चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था. एयर इंडिया देश की एकमात्र उड़ान सेवा है तो ‘अत्यधिक दूरी वाली उड़ानों’ का परिचालन करती है. इस श्रेणी में 16 घंटे से ज्यादा समय वाली उड़ानें आती हैं.

Also Read:

एक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया, ‘लोगों की भारी कमी है, जिससे उड़ान संचालन, खासकर अमेरिका और कनाडा वाली उड़ानों पर समस्या हो रही है.’ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘पिछले पांच-छह दिन में कंपनी ने अमेरिका स्थित सैन फ्रांसिस्को के लिए तीन उड़ानें और कनाडा के वैंकूवर के लिए एक उड़ान रद्द की है. इन मार्गों पर कुछ उड़ानें 10-12 घंटे तक देरी से चल रही हैं.’

इस संबंध में एयर इंडिया से प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. पिछले दो माह में एयर इंडिया ने अपने बेड़े दो बड़े आकार के विमान बोइंग 777 शामिल किए हैं.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2023 6:34 PM IST