
Amul Milk Price Hike: अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम, मदर डेयरी ने पहले ही बढ़ा दिया था रेट
Amul Milk Price Hike: अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी अपने सभी उत्पादों की कीमतों में पहले ही बढ़ोतरी कर दी है.

Amul Milk Price Hike: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
Also Read:
अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड pic.twitter.com/Bha3Da6NYW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023
जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा कि अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने सभी वेरिएंट में दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमत को 2 फरवरी, 2023 रात प्रेषण (फरवरी 3, 2023 सुबह), w.e.f. के तहत ऊपर की ओर संशोधित किया गया है.
बता दें, संशोधन के बाद, अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताज़ा 54 रुपये प्रति लीटर और अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए 2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर होगी.
अक्टूबर में, GCMMF ने गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
अमूल गोल्ड की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दी गई, जबकि 500 एमएल पैक की कीमत 32 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 32 रुपये कर दी गई. भैंस के दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें