Top Recommended Stories

राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ कार्यक्रम से अब असम भी जुड़ा, 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' से जुड़ने वाला देश का 36वां राज्य बना

One Nation, One Ration Card: राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ कार्यक्रम से अब असम भी जुड़ गया है. 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' से जुड़ने वाला देश का 36वां राज्य बन गया है. ओएनओआरसी का क्रियान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था.

Updated: June 22, 2022 8:38 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

ration card
(File Image)

One Nation, One Ration Card: असम ने आखिरकार राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ (Ration Card Portability) सेवा शुरू कर दी है और इसके साथ ही केंद्र का ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ (One Nation, One Ration Card) कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो गया है. खाद्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

Also Read:

ओएनओआरसी (One Nation, One Ration Card) के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) के तहत कवर किए गए लाभार्थी अपनी पसंद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल डिवाइस (E-POS) लैस राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ अपने मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करना होगा.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि असम ओएनओआरसी लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इसके साथ, ओएनओआरसी कार्यक्रम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिससे पूरे देश में खाद्य सुरक्षा ‘पोर्टेबल’ हो गई है.

ओएनओआरसी का क्रियान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें: यहां पर रात में मोबाइल पर गाना सुनना है मना, अगर किया ऐसा तो हो सकती है कार्रवाई

एक देश, एक राशन कार्ड योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सरकार ने ‘मेरा राशन’ मोबाइल एप्लिकेशन भी शुरू किया है.

यह ऐप लाभार्थियों को वास्तविक समय पर सूचना उपलब्ध करा रहा है. यह अभी 13 भाषाओं में उपलब्ध है. अब तक ऐप को गगूल प्ले स्टोर से 20 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

(Input-Bhasha)

बिजनेस की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें