
Ruchi Soya को दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनाने का बाबा रामदेव का लक्ष्य, Zee News से बातचीत में बताया पूरा 'प्लान'
Zee News से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने बताया कि रुचि सोया FPO से कंपनी 4300 करोड़ जुटाएगी. बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हम सुपरपावर भारत बनाना चाहते हैं.

Baba Ramdev On Ruchi Soya: पतंजलि ग्रुप के स्वामित्व वाली रुचि सोया का सम्मिलित वार्षिक कारोबार करीब 35,000 करोड़ रुपये का है. रुचि सोया (Ruchi Soya) का 4,300 करोड़ रुपये की फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुल चुका है. यह FPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक खुली रहेगी. पतंजलि समूह के मुखिया बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद अपने सभी खाद्य कारोबार को सूचीबद्ध इकाई रुचि सोया इंडस्ट्रीज में मिलाएगी.
Also Read:
बाबा रामदेव ने इस मौके पर जी न्यूज से बात की. Zee News से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने बताया कि रुचि सोया FPO से कंपनी 4300 करोड़ जुटाएगी. बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हम सुपरपावर भारत बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पतंजलि के पास कॉस्मेटिक का कारोबार रहेगा और रुचि सोया के पास फूड प्रोडक्ट का कारोबार रहेगा. उन्होंने कहा कि रुचि सोया पर लोगों का भरोसा है. स्वामी रामदेव ने कॉर्पोरेट पारदर्शिता पर भी जोर दिया.
जी न्यूज से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि सोया को विश्व की नंबर एक कंपनी बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि मार्केट में पहले पैसा लगाना पड़ता है, फिर मिलता है. हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को कस्टमर में कन्वर्ट करने की ताकत रखता हूं. बाबा ने कहा कि पहली बार किसी कंपनी का FPO संन्यासी लेकर आ रहा है. बाबा ने कहा कि जल्द ही पतंजलि नंबर वन कंपनी बनेगी.
वित्त वर्ष 2020-21 में पतंजलि समूह का कारोबार करीब 30,000 करोड़ रुपये था. समूह ने साल 2019 में दिवालिया प्रक्रिया के तहत रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. पतंजलि और रुचि सोया के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘अगले कुछ महीनों में पतंजलि अपने सभी खाद्य कारोबार को रुचि सोया को सौंप देगी. उसके बाद पतंजलि आयुर्वेद गैर-खाद्य, परंपरागत औषधि कारोबार में भी सक्रिय रहेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें