Top Recommended Stories

Bank Holidays, January 2022: जनवरी में अभी बैंकों में 7 दिन और रहेंगी छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची

Bank Holidays, January 2022: जनवरी के दूसरे पखवाड़े में बैंकों में अभी 7 दिन और छुट्टियां रहेंगी. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि किसी का वक्त जाया न होने पाए और वो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं.

Published: January 17, 2022 12:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Banks to remain closed on Ramnavami.
Banks to remain closed on Ramnavami.

Bank Holidays In January 2022: विभिन्न राज्यों में 16 जनवरी, 2022 से सभी निजी और सरकारी बैंक (Public Sector Banks) कुल 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आपको इन छुट्टियों (Holidays) को ध्यान में रखते हुए बैंक से जुड़े अपने सभी जरूरी काम पूरे करने होंगे. लेकिन बैंक के काम से निकलने से पहले इन छुट्टियों की सूची देखकर नितलने से आपका वक्त जाया नहीं होगा.

Also Read:

बता दें, अब से साप्ताहिक अवकाश (Weekly Offs) के अलावा अन्य छुट्टियों के कारण विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. जनवरी के महीने में देशभर के बैंक 16 दिनों तक बंद रहेंगे. इसके पहले नौ छुट्टियों का पहले ही उपयोग किया जा चुका है.

भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगरतला, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोच्चि और श्रीनगर में बैंक गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को खुले रहेंगे.

विशेष रूप से, आरबीआई ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, और बैंकों का खाता बंद करना. आरबीआई ने छुट्टियों की निम्नलिखित सूची जारी की है.

15 जनवरी 2022 के बाद कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

  1. 15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस
  2. 18 जनवरी: थाई पूसम, चेन्नई
  3. 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस – इम्फाल, जयपुर, श्रीनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और अगरतला को छोड़कर पूरे देश में

जनवरी 2022 में सप्ताहांत की छुट्टियां

  • 16 जनवरी, 2022: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
  • 22 जनवरी 2022: चौथा शनिवार
  • 23 जनवरी, 2022: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
  • 30 जनवरी, 2022: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 12:45 PM IST