Top Recommended Stories

Bank of Baroda on WhatsApp: बैंक ऑफ बड़ौदा ने व्हाट्सऐप पर की बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत, जानिए- BoB देगा कौन सी बैंकिंग सुविधाएं

Bank of Baroda on WhatsApp: बैंक ऑफ बड़ौदा ने व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की है. इसके पहले निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक में यह सुविधाएं मिल रही थीं.

Published: January 5, 2021 11:17 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Bank of Baroda on WhatsApp: बैंक ऑफ बड़ौदा ने व्हाट्सऐप पर की बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत, जानिए- BoB देगा कौन सी बैंकिंग सुविधाएं
(FILE IMAGE)

Bank of Baroda on WhatsApp: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने व्हॉट्सएप (WhatsApp) पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) व्हॉट्सएप (WhatsApp) के जरिये खाते में बैलेंस (Bank Account Balance) की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement), चेक (Cheque) की स्थिति जानकारी, चेकबुक आग्रह (Cheque book Request), डेबिट कॉर्ड (Debit Card) को ब्लॉक करने और उत्पाद एवं सेवाओं के बारे सूचना जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.

Also Read:

बैंक के कार्यकारी निदेशक ए के खुराना (AK Khurana) ने बताया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच हमारा मानना है कि व्हॉट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) के जरिये ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेंगी और वे अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर पाएंगे.

WhatsApp के जरिए बैंकिंग सेवाएं चौबीसों घंटे सातों दिन उपलब्ध होंगी. इसके लिए अतिरिक्त ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे लोग जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी इसके जरिए बैंक के उत्पादों, सेवाओं, पेशकश, एटीएम और शाखा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

गौरतलब है कि इसके पहले निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक ने भी WhatsApp के जरिए बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं.

आीसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp के जरिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) करवा सकते हैं, यूटिलिटी बिल्स का भुगतान कर सकते हैं और ट्रेड फाइनेंस के विवरण तत्काल एक्सेस कर सकते हैं. ICICI Bank ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह बताया था कि वह WhatsApp के जरिए ये सेवाएं उपलब्ध कराने वाला इंडस्ट्री का पहला बैंक बन गया है. बैंक ने बताया है कि इन नई सेवाओं के साथ WhatsApp के जरिए ग्राहकों को दी जाने वाली बैंकिंग सर्विसेज की संख्या 25 तक पहुंच गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 5, 2021 11:17 AM IST