Top Recommended Stories

IRCTC खाते को Aadhaar से लिंक करके हर महीने बुक करें 12 टिकट, जानें - क्या है तरीका?

IRCTC खाते को Aadhaar से लिंक करके हर महीने 12 टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. अगर आप इन औपचारिकताओं को पूरा नहीं करते हैं तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे.

Updated: February 7, 2022 11:29 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Indian Railway
(FILE PHOTO)

IRCTC | IRCTC-Aadhaar Linking: अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ कहीं यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं और एक साथ सबके टिकट नहीं बुक हो रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इन दिनों अधिकांश लोग ट्रेन टिकट ऑनलाइन ही बुक (Online Ticket Booking) करते हैं. पहले तो एक उपयोगकर्ता के पास एक माह में 6 टिक ही बुक करने का विकल्प होता था. लेकिन अब आईआरसीटीसी ने इसको बदल दिया है. अब यह काम करके आप हर महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आपका IRCTC पर खाता बना हुआ है तो आप भी एक आम उपयोगकर्ता की तरह 1 महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. अगर आप इन औपचारिकताओं को पूरा नहीं करते हैं तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे.

Also Read:

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यात्रियों को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आईआरसीटीसी के यूजर अब अपने आधार नंबर के माध्यम से खुद को वेरिफाई कर सकते हैं.

IRCTC खाते को आधार से करें लिंक

  1. सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाना होगा.
  2. सभी जरूरी जानकारियां को भरते हुए साइन इन करें.
  3. अब आपको माई अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए लिंक योर आधार के विकल्‍प को चुनें.
  4. अगले स्टेप में आपको आधार कार्ड में जो आपका नाम है, उसे दर्ज करना है. साथ ही अलग-अलग बॉक्स में आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दर्ज करें. और चेक बॉक्स में जाकर सेंड ओटीपी के विकल्प को चुनें.
  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.
  6. केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.
  7. इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा.
  8. इतना होने के बाद अब आपको लॉग आउट करके फिर से IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.
  9. अब अपना आधार, केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करें.

महीने में 12 टिकट बुक करने के लिए करें ये काम

  • आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक होने के बाद लॉग आउट करके और फिर से लॉग इन करना है.
  • अब आपको ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए पेमेंट के विकल्प को चुनना होगा.
  • इतना होने के बाद ट्रेन में सफर करने के लिए क्लास और सीट समेत सभी चीजों को चुनना होगा. जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा, अब आप इनपुट पेज पर जाएंगे और वहां पर आपको यात्रियों की जानकारी भरनी होगी.
  • आखिर में IRCTC की सेव लिस्ट से यात्री सेलेक्ट हो जाएंगे, और पेमेंट करते हुए प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 11:28 AM IST

Updated Date: February 7, 2022 11:29 AM IST