
ATF को GST के दायरे में लाने पर परिषद की अगली बैठक में करेंगे चर्चा: वित्तमंत्री
एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ATF को GST के दायरे में लाने पर परिषद की अगली बैठक में चर्चा करेंगे.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वह जीएसटी परिषद (GST Council) की अगली बैठक में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को जीएसटी (GST) के तहत शामिल करने का मुद्दा उठाएंगी. वह बजट के बाद बातचीत के हिस्से के रूप में उद्योग मंडल एसोचैम (ASSOCHAM) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.
Also Read:
- Mahila Samman Saving Scheme: महिला सम्मान बचत योजना से अर्जित ब्याज पर काटा जाएगा टीडीएस: सीबीडीटी
- माल परिवहन करने वाली एजेंसियों को जीएसटी भुगतान विकल्प के लिये समय सीमा बढ़ाकर 31 मई की
- बैंकों में पड़ी बिना दावे वाली राशि के वितरण के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी, 10 करोड़ से अधिक खातों में जमा हैं 35,000 करोड़
आयोजन के दौरान नागरिक उड्डयन, यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों की ओर से एसोचैम (ASSOCHAM) के उपाध्यक्ष और स्पाइसजेट के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कोविड के कारण इन क्षेत्रों के सामने आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया.
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, जीएसटी (GST) के तहत एटीएफ (ATF) को शामिल करने के अलावा, उन्होंने वित्तमंत्री से इन क्षेत्रों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा उधार देने की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा देने पर विचार करने का अनुरोध किया और उन्होंने इस पर विचार करने का वादा किया.
(With IANS Inputs)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें