Top Recommended Stories

मंत्रिमंडल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लिये 820 करोड़ रुपये के वित्तीय समर्थन को दी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लिये 820 करोड़ रुपये के वित्तीय समर्थन को मंजूरी दी है. वित्तीय समर्थन से सार्वजनिक क्षेत्र के भुगतान बैंक को देश के दूरदराज के क्षेत्रों में पैठ बढ़ाने और वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Published: April 27, 2022 3:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

India Post Payments Bank
IPPB Accounts

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक के लिये 820 करोड़ रुपये के वित्तीय समर्थन को मंजूरी दे दी है. एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी.वित्तीय समर्थन से सार्वजनिक क्षेत्र के भुगतान बैंक को देश के दूरदराज के क्षेत्रों में पैठ बढ़ाने और वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Also Read:

सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) को 820 करोड़ रुपये का वित्तीय समर्थन देने का प्रस्ताव था. इसे मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.’’

आईपीपीबी में फिलहाल पांच करोड़ खाते हैं और इसकी 1.36 लाख शाखाएं हैं. बैंक की करीब 48 प्रतिशत खाताधारक महिलाएं हैं.

सूत्र ने कहा, ‘‘सरकार के सामाजिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिये आईपीपीबी की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस वित्तीय समर्थन से बैंक को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के वित्तीय समावेश कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.’’

बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 3:14 PM IST