
BHIM UPI से ट्रांजैक्शन पर अब मिलेगा इंसेंटिव, कैबिनेट ने 2,600 करोड़ रुपये की योजना को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) और भीम यूपीआई (Unified Payments Interface) के जरिये कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये 2,600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.

Cabinet Decision: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. भीम यूपीआई (BHIM UPI) से ट्रांजैक्शन पर आपको इंसेंटिव भी मिलेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) और भीम यूपीआई (Unified Payments Interface) के जरिये कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये 2,600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी. योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और UPI का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (POS) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा.
Also Read:
- कपिल सिब्बल ने नए मंच की घोषणा की, बोले- मैं मोदी जी की आलोचना करने नहीं बैठा हूं, मैं उनको सुधार दूंगा
- Northeast Election Results: त्रिपुरा, नागालैंड-मेघालय के चुनाव परिणाम पर बोले PM मोदी- नॉर्थ ईस्ट अब न तो दिल से दूर है और न ही दिल्ली से...
- Northeast Election Results 2023: त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के चुनाव परिणामों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 'Thank You'
Cabinet approves the incentive scheme for the promotion of RuPay Debit Cards and low-value BHIM-UPI transactions (P2M)
Read here: https://t.co/Z0xLqVCKOR #CabinetDecisions pic.twitter.com/aIiIKdSKxc — PIB India (@PIB_India) January 11, 2023
इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी. योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा. एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, ‘मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम-UPI के जरिये व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें