
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Century Textiles: आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज बीते वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफे की स्थिति में लौटी है. तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 84 करोड़ रुपये रहा है.
इस दौरान कंपनी की बिक्री 45 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,188 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को पांच करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
कपड़ा, लुगदी, कागज और रियल्टी कारोबार से जुड़ी कंपनी ने बीते पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 200 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 50 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय 54 प्रतिशत बढ़कर 4,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 2,564 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के प्रबंध निदेशक जे सी लद्धा ने कहा कि विशेष रूप से तिमाही आंकड़ों में सुधार की वजह सबसे ऊंचा तिमाही बिक्री आंकड़ा है. इसके अलावा रियल्टी इकाई बिड़ला एस्टेट्स ने भी अच्छी बिक्री बुकिंग दर्ज की है. इस इकाई की बिड़ला नियारा परियोजना ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग दर्ज की.
बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
(इनपुट-भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें