
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
CRUDE OIL PRICE: चीन के शंघाई में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये लगाये गये नौ दिन के लॉकडाउन (LOCKDOWN IN CHINA) से सोमवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम लुढ़क गये. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये शंघाई में सोमवार से नौ दिन का लॉकडाउन (LOCKDOWN) लगाया गया है.
विश्लेषकों का मानना है कि चीन कच्चे तेल (CRUDE OIL IMPORTER) का सबसे बड़ा आयातक है. लॉकडाउन से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की मांग घटने की संभावना बढ़ गयी है, जिससे ब्रेंट क्रूड के दाम तीन डॉलर प्रति बैरल से भी अधिक फिसल गये. इसके कारण चीन का शेयर बाजार शंघाई कंपोजिट भी गिरावट के साथ खुला. हालांकि, बाद में उसमें तेजी दर्ज की गयी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 3.39 डॉलर की गिरावट के साथ 117.26 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 3.41 डॉलर की गिरावट के साथ 110.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
चीन अब तक पूरे शहर में लॉकडाउन लगाने से बच रहा था ताकि अर्थव्यवस्था में अधिक उथलपुथल न हो लेकिन पिछले एक माह से चीन में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
चीन ने दो चरणों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. पहला लॉकडाउन 28 मार्च को सुबह पांच बजे से एक अप्रैल को सुबह पांच बजे तक लगेगा.
दूसरा लॉकडाउन एक अप्रैल को सुबह तीन बजे से पांच अप्रैल को सुबह तीन बजे तक लगा रहेगा.
(With IANS Inputs)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें