Top Recommended Stories

Current week gold trade: सोने में साइडवेज कामकाज की संभावना, जानिए- क्या करें कारोबारी?

Current week gold trade: वर्तमान हफ्ते में सोने में साइडवेज कामकाज की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. साथ में चांदी में ज्यादा मजबूती की उम्मीद नहीं है.

Published: February 22, 2021 12:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Current week gold trade: सोने में साइडवेज कामकाज की संभावना, जानिए- क्या करें कारोबारी?
(FILE IMAGE)

Current week gold trade: पिछले हफ्ते से सोने के भावों में गिरावट आते हुए देखी जा रही है. सोना ऊपरी स्तरों से लगभग 10,000 रुपये नीचे आ चुका है. वहीं, कच्चे तेल में जारी तेजी पर ब्रेक लगता हुआ देखा गया है. पिछले हफ्ते कच्चे तेल में उबाल आते हुए देखा गया था. इसके साथ ही, बेस मेटल्स में मजबूती आते हुए देखी गई. कॉपर के भाव नौ माह के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. कॉपर के भावों में तेजी सप्लाई में कमी आने और मांग बढ़ने की उम्मीद की वजह से देखी गई.

Also Read:

पिछले हफ्ते सोने के भावों में गिरावट आते हुए देखी गई. कॉमेक्स पर सोने के रेट 1, 784 डॉलर प्रति औंस पर दिखाई दिए. यानी पिछले हफ्ते में सोना 2 फीसदी टूटा. कॉमेक्स पर सोने की भावों में कमजोरी का असर घरेलू वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर भी देखा गया. एमसीएक्स पर सोने के भावों में 2.37 फीसदी की गिरावट आते हुए देखी गई. सोने के भाव गिरकर 46,197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ जिसका असर सोने की कीमतों पर हुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.14 फीसदी की मजबूती आई. गोल्ड ईटीएफ में भी गिरावट आई. एसपीडीआर के शेयर में पिछले हफ्ते के 1142 के मुकाबले गिरकर 1128 रह गए.

वहीं, सप्ताह के अंत में चांदी की कीमतों में मामूली कमजोरी आते हुए दिखाई दी. कॉमेक्स पर चांदी की कीमतों में 0.26 फीसदी की गिरावट आते हुए दिखाई दी और चांदी 27.29 डॉलर प्रति औंस पर निपटी थी. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी मार्च वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 69,012 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. सीएफटीसी आंकड़ों के मुताबिक, मनी मैनेजर्स ने पिछले हफ्ते खरीदारी की और 1299 लॉट्स का कारोबार हुआ.

जानकारों के मुताबिक, यह उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते सोने में सीमित दायरे में कामकाज देखा जा सकता है. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा नियर टर्म में 46,800 रुपये पर रेजिस्टेंस है और 45,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा में 72,600 रुपये प्रति किलो पर रेजिस्टेंस और 67,000 रुपये प्रति किलो पर सपोर्ट है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2021 12:56 PM IST