
सीतारमण से NRI, OCI को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की इजाजत देने की मांग
सीतारमण से NRI, OCI को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की इजाजत देने की मांग की है. एफआईआईडीएस ने सीतारमण को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीय समुदाय के 88 फीसदी लोगों ने इस कदम का समर्थन किया था.

प्रवासी भारतीयों की एक प्रमुख संस्था एफआईआईडीएस (FIIDS) ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि प्रवासी भारतीयों (NRI) और भारत के विदेशी नागरिक (OCI) कार्डधारकों को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करने की इजाजत दी जाए.
Also Read:
फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS), अमेरिका ने कहा कि इस तरह के कदम से वैश्विक भारतीय समुदाय के निवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा.
एफआईआईडीएस एक अमेरिका स्थित संस्थान है, जो भारत-अमेरिका संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.
सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक वसंत बैठक में भाग लेने के बाद इस समय वेस्ट कोस्ट में हैं.
एफआईआईडीएस ने सीतारमण को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीय समुदाय के 88 फीसदी लोगों ने इस कदम का समर्थन किया था.
संस्थान ने दोहरा कराधान अपवंचन समझौते (DTAA) के विस्तार का आग्रह भी किया, ताकि भारत में हुई आय पर अमेरिका में कर देने से बचा जा सके.
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
(Input-Bhasha)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें