Top Recommended Stories

डाक विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से एनपीएस सेवाएं देना शुरू किया, यह है भारत सरकार की एक स्वैच्छिक पेंशन योजना

डाक विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से एनपीएस सेवाएं देना शुरू किया है. यह भारत सरकार की एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है. डाक विभाग का दावा है कि उसका एनपीएस सेवा शुल्क सबसे कम है.

Updated: April 29, 2022 8:35 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

post office
Post office

डाक विभाग से ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) की सदस्यता ली जा सकती है. एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. डाक विभाग द्वारा (DOP) राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस-सभी नागरिक मॉडल योजना) उपलब्ध कराई जाती है. यह भारत सरकार की एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है, जिसका प्रबंधन पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा 2010 से अपने नामित डाकघरों के माध्यम से किया जाता है.

Also Read:

बयान में कहा गया, ‘‘डाक विभाग ने अब 26 अप्रैल, 2022 से ऑनलाइन माध्यम से एनपीएस की सदस्यता प्रदान करनी शुरू की है.’’ अब 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के भारतीय नागरिक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली-ऑनलाइन सेवाएं’ खंड में जाकर ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.’’

बयान में कहा गया है, ‘‘एनपीएस ऑनलाइन के तहत ग्राहकों को नए पंजीकरण, शुरुआती/बाद के योगदान और एसआईपी विकल्प जैसी सुविधाएं न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध हैं.’’

डाक विभाग का दावा है कि उसका एनपीएस सेवा शुल्क सबसे कम है.

(Input-Bhasha)

बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 8:33 AM IST

Updated Date: April 29, 2022 8:35 AM IST