Top Recommended Stories

Digital Voter ID Cards download: अब आप Voter I-Card भी कर सकते हैं डाउनलोड, जा‍नें कैसे...

Digital Voter ID Cards download: अब आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की तरह ही Voter I-Card भी डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए किस तरह से इसे डाउनलोड करना है....

Updated: January 25, 2021 10:25 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

How to vote without voter ID card. Details Here
How to vote without voter ID card. Details Here

Digital Voter ID Cards download: अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो आज से आप उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे. यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है. जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे.

Also Read:

बता दें कि आज यानि 25 जनवरी को ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के मौके पर देशभर में इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है.

 आप अपना वोटर आईडी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं…

चुनाव आयोग दो चरणों में यह सुविधा लॉन्‍च कर रहा है.

पहले चरण यानी 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, केवल नए वोटर्स जिन्‍होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्‍लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्‍टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे.

एक फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक हो.

जिनका मोबाइल नंबर कमिशन के साथ लिंक नहीं है, उन्‍हें EC को अपनी डीटेल्‍स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा, तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे.

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे और इन्‍हें Digilocker पर भी स्‍टोर किया जा सकेगा.

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्‍योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्‍वीरें और डिमॉग्रैफिक्‍स होंगी ताकि उन्‍हें डुप्‍लीकेट न किया जा सके.

अगर आपका कोई अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं.

अकाउंट अगर पहले से है तो अगले स्‍टेप पर जाएं.

एक बार अकाउंट बन जाए तो फिर लॉगिन पेज पर डीटेल्‍स एंटर करके लॉगिन करें.

आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्‍शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें तो PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी.

डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी की सुबह 11.15 बजे के बाद उपलब्‍ध हो जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 10:25 AM IST

Updated Date: January 25, 2021 10:25 AM IST