
2020 में भारत में एफडीआई 13 फीसदी बढ़ा, ब्रिटेन और अमेरिका में तेजी से घटा: संयुक्त राष्ट्र
FDI News: संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 2020 में भारत में एफडीआई 13 फीसदी की दर से बढ़ी है, जबकि ब्रिटेन और अमेरिका में तेजी से घटी है.

FDI News: संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि डिजिटल क्षेत्र में दिलचस्पी के चलते भारत में 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) 13 फीसदी बढ़ा, हालांकि इस दौरान ब्रिटेन (Britain), अमेरिका (America) और रूस जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में पूंजी का प्रवाह बहुत तेजी से घटा.
Also Read:
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच भारत और चीन ने विदेशी पूंजी को आकर्षित किया.
व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में वैश्विक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के 42 फीसदी घटकर 859 अरब अमेरिकी डॉलर रह जाने का अनुमान है, जो 2019 में 1500 अरब डॉलर था.
पिछली बार इतना निचला स्तर 1990 के दशक में देखा गया था और यह गिरावट 2008-2009 के वैश्विक वित्तीय संकट के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है.
अंकटाड ने कहा कि एफडीआई में गिरावट खासतौर से विकसित देशों में देखने को मिली, जहां एक अनुमान के मुताबिक पूंजी प्रवाह 69 फीसदी घटकर 229 अरब डॉलर रह गया.
हालांकि दूसरी ओर डिजिटल क्षेत्र में निवेश से भारत में एफडीआई 13 प्रतिशत बढ़ा है.
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक एफडीआई चीन (China) में आया और यहां पूंजी प्रवाह चार फीसदी बढ़कर 163 अरब डॉलर हो गया.
(PTI Hindi)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें