Flipkart BBD Sale 1 Rs Pre Booking Offer: सेल से 5 दिन पहले फ्लिपकार्ट ने शुरू किया प्री बुकिंग ऑफर, ऐसे उठा सकेंगे फायदा

इस साल फेस्टिव सीजन शॉपिंग के दौरान ग्राहकों की तरफ से भारी मांग होने की संभावना जतायी जा रही है और इस बार 40 से 50 मिलियन शॉपर्स ऑनलाइन आ रहे हैं.

Published: October 11, 2020 8:07 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Flipkart BBD Sale 1 Rs Pre Booking Offer: सेल से 5 दिन पहले फ्लिपकार्ट ने शुरू किया प्री बुकिंग ऑफर, ऐसे उठा सकेंगे फायदा
फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस और क्लियरट्रिप भी हैं शामिल

बेंगलुरू: फ्लिपकार्ट ने 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही अपनी धमाकेदार फेस्टिव सीजन सेल – द बिग बिलियन डेज की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. इस फ्लैगशिप सेल-इवेंट के दौरान लाखों विक्रेता, कारीगर और ब्रैंड्स एक साथ फ्लिपकार्ट के मंच पर जुड़कर ग्राहकों के लिए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा उत्पादों की पेशकश करेंगे. इस सेल इवेंट से पहले ही, फ्लिपकार्ट ग्राहकों को अपने मनपसंद उत्पादों की प्री-बुकिंग करने और अपनी शॉपिंग कार्ट तैयार करने का अवसर लेकर आया है. फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक स्टोर आज रात 12 बजे से खुल गया है और आप 14 अक्टूबर तक प्री बुकिंग कर सकते है. इस दौरान ग्राहक मात्र 1 रु के न्यूनतम खर्च के बदले अपने ऑर्डर कर सकते हैं.

इस तरह, उन्हें मिलेगा अपने पसंदीदा उत्पादों की पहले से बुकिंग करने का मौका ताकि स्टॉक खत्म होने पर निराशा से बचा जा सके. अपने मनपसंद उत्पादों की बुकिंग कन्फर्म होने के बाद वे द बिग बिलियन डेज के पहले दिन यानी 16 अक्टूबर को दोबारा प्लेटफार्म से जुड़कर अपनी शेष राशि जमा करवा सकेंगे. भुगतान विभिन्न पेमेंट विकल्पों के जरिए ऑनलाइन या कैश-ऑन-डिलीवरी आधार पर किया जा सकता है.

नंदिता सिन्हा, वाइस-प्रेसीडेंट -इवेंट्स, एंगेजमेंट एंड मर्चेडाइजिंग-फ्लिपकार्ट ने कहा, ”इस बार द बिग बिलियन डेज के दौरान हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कई तरह नई पहल करने जा रहे हैं और प्री-बुक स्टोर ऐसा ही एक प्रयास है. हमें यकीन है कि इससे ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव पहले से बेहतर बनेंगे. साथ ही, ग्राहकों को द बिग बिलियन डेज ऑफर्स की झलक भी मिलेगी और सिर्फ 1 रु का भुगतान कर वे अपनी खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं.”

उद्योग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल फेस्टिव सीजन शॉपिंग के दौरान ग्राहकों की तरफ से भारी मांग होने की संभावना जतायी जा रही है और इस बार 40 से 50 मिलियन शॉपर्स ऑनलाइन आ रहे हैं. इनमें एमएसएमई, विक्रेता, कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्प निर्माता शामिल हैं जो फेस्टिवल की मांग के मद्देनजर जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं, और साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी तरह की सावधानियों का पूरी तरह से पालन हो.

प्री-बुक स्टोर विक्रेताओं को ग्राहकों की ओर से होने जा रही संभावित मांगों को समझने तथा उसके मुताबिक अपना स्टॉक तैयार करने एवं अधिक कुशल तरीके से डिलीवरी करने में मदद पहुंचाएगा.

उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को प्री-बुक कलेक्शन के तहत, होम, लाइफस्टाइल, ब्यूटी, बेबीकेयर तथा इलैक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज समेत अन्य कई श्रेणियों में लाखों उत्पादों को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.