Top Recommended Stories

Richest Man of India बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी को 11वें नंबर पर पीछे छोड़ा

फोर्ब्स मैग्‍जीन की रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, गौतम अडानी 90.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्‍ट में 10 वें स्‍थान पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी अब 89.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्‍थान पर हैं

Published: February 4, 2022 7:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

फोर्ब्स 2022 की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी हो गई है, जिसमें गौतम और मुकेश अंबानी पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
फोर्ब्स 2022 की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी हो गई है, जिसमें गौतम और मुकेश अंबानी पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Gautam Adani, Richest Man of India :  भारत के कई सालों से सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 10वें स्‍थान पर अपनी जगह बनाई है. दुनिया के धनी व्‍यक्तियों की सूची जारी करने वाली फोर्ब्स मैग्‍जीन की रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्‍स (Forbes Real Time Billionaire Index) के ताजा अपडेट के मुताबिक, गौतम अडानी (Gautam Adani) 90.8 बिलियन डॉलर के साथ 10 वें स्‍थान पर हैं. अडानी ने 65 मि‍लियन डॉलर की संपत्ति में 0.07% इजाफा किया है. वहीं, भारत के सबसे धनी व्‍यक्ति रहे रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी अब फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में 89.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्‍थान पर हैं. अब अंबानी भारत में दूसरे धनी व्‍यक्ति हो गए हैं. अंबानी ने बीते समय में 2 बिलियन डॉलर की संपत्ति -2.16% की दर से घटी. यह एक दिन में घटी संपत्ति का अपडेट है.

Also Read:

फोर्ब्‍स की रियल टाइम‍ बिलिनेयर इंडेक्‍स में धनी हस्तियों की संपत्ति

1. फोर्ब्‍स की रियल टाइम‍ बिलिनेयर इंडेक्‍स में नंबर एक पर अमेरिकी कंपनी टेस्‍ला, स्‍पेसेक्‍स के प्रमुख एलन मस्‍क (Elon Musk) हैं. एलन मस्‍क की संपत्ति 232.3 बिलियन डॉलर है. हालाकि, उनकी संपत्ति 3.3 बिलियन डॉलर (-1.39%) घट गई.

2. बर्नार्ड अर्नाल्‍ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family), नेटवर्थ- 191.0 बिलियन डॉलर, संपत्ति 7.4 बिलियन डॉलर -3.73% की दर कमी हुई ग्रुप- LVMH यूएस

3. जेफ बेजोस (Jeff Bezos), नेटवर्थ-164.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 11.8 बिलियन डॉलर -6.66% की दर से घटी, ग्रुप- अमेजन (Amazon) यूएस

4. बिल गेट्स (Bill Gates), नेटवर्थ- 131.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 2 बिलियन डॉलर -1.48% की दर से घटी, ग्रुप- माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) यूएस

5. लैरी पेज (Larry Page), नेटवर्थ- 122.4 बिलियन डॉलर, संपत्ति 4.1 बिलियन डॉलर -3.24% की दर से घटी, ग्रुप- गूगल, (Google) यूएस

मुकेश अंबानी के 11 वें स्‍थान के बाद 12 वें स्‍थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं, नेटवर्थ, 84.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 29.7 बिलियन डॉलर -25.93% फीसदी की दर से घटी, ग्रुप फेसबुक (Facebook)

मुकेश अंबानी के 11 वें स्‍थान के बाद 12 वें स्‍थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं, नेटवर्थ, 84.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 29.7 बिलियन डॉलर -25.93% फीसदी की दर से घटी, ग्रुप फेसबुक (Facebook)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.