देश का विदेशीमुद्रा भंडार 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 476.12 अरब डॉलर पर पहुंचा

इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 476.092 अरब डॉलर हो गया था.

Updated: February 28, 2020 9:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

The Fed will likely impose more large interest rate hikes in coming months and is resolutely focused on taming the highest inflation in four decades. (File Photo)
The Fed will likely impose more large interest rate hikes in coming months and is resolutely focused on taming the highest inflation in four decades. (File Photo)

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.122 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी का कारण स्वर्ण भंडार मूल्य में होने वाली वृद्धि है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.

इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 476.092 अरब डॉलर हो गया था. समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 49 करोड़ डॉलर घटकर 441.458 अरब डॉलर रह गयीं.

इस दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी आई और आरक्षित स्वर्ण भंडार मूल्य 53.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 29.662 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.426 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.575 अरब डॉलर रह गई.

(इनपुट भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.