Top Recommended Stories

Gold Bond Scheme: सस्ते में सोना खरीदने का शानदार मौका, रिजर्व बैंक ने जारी की गोल्ड बॉन्ड स्कीम

Gold Bond Scheme: अगर आप सस्ते में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आया है. रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी की है. यह भारत सरकार की योजना है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) आरबीआई द्वारा जारी एक तरह का सरकारी बॉन्ड है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी.

Updated: February 28, 2022 9:18 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Subscription to Sovereign Gold Bond Scheme started from today.
Subscription to Sovereign Gold Bond Scheme started from today.

Gold Bond Scheme: अगर आप भी सस्ते में सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है. इस मौके को हाथ से जाने न दें. केंद्र सरकार अब आपको बाजार से कम दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दसवीं सीरीज में आप 28 फरवरी से 4 मार्च 2022 के बीच सोने में पैसा लगा सकते हैं. ये गोल्ड बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाते हैं.

Also Read:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज का इश्यू प्राइस 5,109 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. इससे पहले 9वीं सीरीज के रेट 4,786 रुपए प्रति ग्राम थे.

अगर आप ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट का भी फायदा मिलेगा. इसका लाभ उठाने के लिए आपको डिजिटल मोड (Digital Mode) में भुगतान करना होगा. अगर ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करते हैं तो गोल्ड बांड का निर्गम मूल्य 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा.

अगर इस बॉन्ड को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसके साथ ब्याज का लाभ भी मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से आपको इश्यू प्राइस पर 2.5 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. सरकार की ओर से आपको अर्धवार्षिक ब्याज का लाभ मिलता है.

गोल्ड बॉन्ड्स को कैसे खरीदें?

निवेशक गोल्ड बॉन्ड को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज, NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं. ये बांड छोटे वित्त बैंक और भुगतान बैंक में नहीं बेचे जाते हैं.

कितना खरीद सकते हैं सोना?

आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किए गए गोल़्ड बॉन्ड में आप 4 किलो तक खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रस्ट या संस्थान 20 किलो तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) आरबीआई द्वारा जारी एक तरह का सरकारी बॉन्ड है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी. आप इसे सोने के वजन के हिसाब से खरीद सकते हैं. 5 ग्राम के बांड का मौद्रिक मूल्य 5 ग्राम सोने के बराबर होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 9:18 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 9:18 AM IST