
Gold Demand: भारत में सोने की मांग 18 प्रतिशत घटकर 135.5 टन रही, जानें- क्या कीमतों में तेजी बनी वजह?
Gold Demand: सोने की बढ़ती कीमतों ने भारत में सोने की मांग को 18 प्रतिशत कम कर दिया. सोने की मांग घटकर 135.5 टन रही. WGC की रिपोर्ट के अनुसार समीक्षाधीन तिमाही के दौरान देश में आभूषणों की कुल मांग 26 प्रतिशत गिरकर 94.2 टन रह गई.

Gold Demand: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार वर्ष 2022 की पहली तिमाही में भारत में सोने की मांग 18 प्रतिशत घटकर 135.5 टन रह गई. डब्ल्यूजीसी ने कहा कि मुख्य रूप से कीमतों में तेज वृद्धि के कारण मांग घटी. वर्ष 2021 के पहले तीन महीनों में सोने की मांग 165.8 टन थी.
Also Read:
- Stock Market Update: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में गिरावट, 17,000 के नीचे पहुंचा निफ्टी
- Sensex Today: 344 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 108 अंक चढ़ा, डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत
- Stock Market Weekly Outlook: वैश्विक संकेतों, मुद्रास्फीति के रुझान से इस सप्ताह प्रभावित होगा घरेलू इक्विटी बाजार
सोने की मांग पर डब्ल्यूजीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि कीमत के लिहाज से जनवरी-मार्च में सोने की मांग 12 फीसदी घटकर 61,550 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 69,720 करोड़ रुपये था.
डब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जनवरी में सोने की कीमतें बढ़ने लगीं और कीमती धातु इस साल की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 45,434 रुपये प्रति 10 ग्राम (करों के बिना) के स्तर पर पहुंच गई.
रिपोर्ट के अनुसार समीक्षाधीन तिमाही के दौरान देश में आभूषणों की कुल मांग 26 प्रतिशत गिरकर 94.2 टन रह गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 126.5 टन थी. इस दौरान मूल्य के लिहाज से आभूषणों की मांग में 20 प्रतिशत की कमी हुई.
डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च तिमाही में सोने की वैश्विक मांग 34 प्रतिशत बढ़कर 1,234 टन हो गई. भूराजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया. वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 919.1 टन थी.
बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
(इनपुट-भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें