
Gold Price: सोने के दाम में आया मामूली उछाल, शादियों के सीजन में गहने खरीदने का मौका कहीं छूट न जाए
अभी इनके दामों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. जैसे- बुधवार को सोना 48,513 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं गुरुवार को इसमें मामलू बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Gold For Wedding Season 2020: देश में सोने का भाव बीते दिनों तक कोरोना महामारी और त्योहारों के कारण काफी महंगा हो गया था. लेकिन त्योहारी सीजन की समाप्ती के बाद सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद एक बार फिर से Gold और Silver के भाव बढ़ने लगे हैं. जी हां, सही सुना आपने सोने और चांदी के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं हालांकि अभी इनके दामों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. जैसे- बुधवार को सोना 48,513 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं गुरुवार को इसमें मामलू बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Also Read:
- मुंबई में गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ , 21 करोड़ रुपए का 36 किलो सोना और बेहिसाब कैश जब्त
- गुरुवायुर मंदिर के खजाने में 260 किलो सोना, 6605 किलो चांदी, बैंकों में जमा है भारी कैश, पूर्व में कुल संपत्ति का नहीं किया था खुलासा
- अंडरगारमेंट्स में सोने के लेप की तस्करी, मुंबई एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 153 रुपये ऊपर 48,666 पर ट्रेंड कर रहा था, वहीं चांदी का भाव आल टाइम हाई से 18 हजार रुपये तक लुढ़क गया. दीपावली के बाद देश में सोने और चांदी के भाव में रिकवरी दर्ज की गई है. दीपावली के बाद घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 2,500 रुपये प्रति 10 से ज्यादा टूटा है वहीं बीते हफ्ते भर में चांदी का भाव 5,000 रुपये प्रति किलो तक टूटा है.
बुधवार के दिन MCX पर सोने का भाव 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टूटा, वहीं दीवाली के समय सोने का भाव MCX पर 50,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे ही चांदी का भाव दीवाली के समय यानी 16 नवंबर को 64,089 रुपये प्रति किलो तक उछला था.
बता दें कि तुलसी विवाह के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे जिन्हें भी सोना-चांदी खरीदना है यह उनके लिए काफी बेहतरीन मौका है. क्योंकि आभूषणों के बाजार में काफी नरमी देखी जा रही है. कारोबारियों की मानें तो शादी का सीजन शुरू होने से गिरावट पर लिवाली बढ़ने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें