
Gold Price Today 1 January 2021: नए साल के पहले दिन ही सोने में आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानें आज का भाव
Gold Price Today 1 January 2021: चांदी की कीमत भी 404 रुपये की गिरावट के साथ 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले दिन यह भाव 67,924 रुपये प्रति किलो था.

Gold Price Today 1 January 2021: 2020 के अंतिम पांच महीने सोने के भाव (Gold Rates Today) के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहें. अगस्त से दिसंबर तक सोने के दाम में गिरावट जारी रही और अब ऐसा प्रतीत होता है कि 2021 भी सोने के लिए कमजोर रहेगा. साल के पहले दिन ही सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 20 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
Also Read:
- Gold Demand: सोने की वैश्विक मांग 2022 में 4,741 टन के एक दशक के उच्चस्तर पर : डब्ल्यूजीसी
- मुंबई में गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ , 21 करोड़ रुपए का 36 किलो सोना और बेहिसाब कैश जब्त
- गुरुवायुर मंदिर के खजाने में 260 किलो सोना, 6605 किलो चांदी, बैंकों में जमा है भारी कैश, पूर्व में कुल संपत्ति का नहीं किया था खुलासा
चांदी की कीमत भी 404 रुपये की गिरावट के साथ 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले दिन यह भाव 67,924 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,895 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.34 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ जिसका कारण महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों का अभाव और मिले जुले वैश्विक संकेत हैं.’’
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 115 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी भाव में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51500, नीचे में 51425 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 66650, नीचे में 66400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे. सोना 51475 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 66575 रुपये प्रति किलोग्राम.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें