
Gold price today 19 February 2021: सोने में आई 320 रुपये की गिरावट, चांदी में हल्की बढ़त, जानिए- कितना सस्ता हुआ 10 ग्राम सोना
Gold price today 19 February 2021: कल हाजिर बाजार में सोने में 320 रुपये की गिरावट आई, जबकि चांदी में हल्की बढ़त देखी गई.

Gold price today 19 February 2021: गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भावों में कमजोरी आते हुए दिखाई दी. जबकि चांदी में हल्की तेजी देखने को मिली. सोना 320 रुपए गिरकर 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई.
Also Read:
- Gold Price Today, 16 March 2023: ऊपरी स्तरों से बिकवाली से गिरे सोने-चांदी के भाव, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?
- Gold Price Today, 15 March 2023: खरीदारों के लिए खुशखबरी! आज फिर गिरे सोना-चांदी के रेट, जानें- आपके शहर में क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?
- Gold Price Today, 14 March 2023: ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली से सोना-चांदी के भावों में गिरावट | 22 Kt सोने के रेट?
Highlights
- सोना सबस महंगा अहमदाबाद में है
- चांदी सबसे महंगी चेन्नई और हैदराबाद में है
- सबसे सस्ता सोना मुंबई और पुणे में है
- सबसे सस्ती चांदी मुंबई, पटना और लखनऊ में है
वायदा बाजार में आज कमजोरी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. आज सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 171.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,443.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी. वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 903.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,591.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी.
वैश्विक बाजार में सोने के भाव बढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हुआ. अमेरिका में सोने का कारोबार 8.86 डॉलर की गिरावट के साथ 1,767.93 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ. वहीं चांदी का करोबार 0.33 डॉलर की गिरावट के साथ 26.66 डॉलर के स्तर पर हुआ.
बुधवार को सोना 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 68,255 रुपये प्रति किलो थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 27.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी.
उधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 158 रुपये की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 13,640 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.
जानिए- अपने शहर में 10 ग्राम सोने के रेट
Goodreturns वेबसाइट पर दिए गए भावों के मुताबिक, मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 46,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. दिल्ली में सोने के रेट 49,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. कोलकाता में सोने के रेट 48,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. बेंगलुरु में सोने के रेट 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. हैदराबाद में सोने के रेट 47,340 रुपये पर हैं. केरल में सोने के रेट 47,340 रुपये पर हैं. पुणे में सोने के रेट 46,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. अहमदाबाद में सोने के रेट 49,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. जयपुर और लखनऊ में सोने के रेट 49,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. पटना में सोने के रेट 46,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. नागपुर में सोने के रेट 46,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चंडीगढ़ में सोने के रेट 49,680 रुपये पर हैं. सूरत में सोने के रेट 49,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चांदी के रेट
चेन्नई में चांदी के रेट 74,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. मुंबई में चांदी के रेट 68,500 रुपये प्रति किलो पर हैं. नई दिल्ली में चांदी के रेट 68,500 रुपये प्रति किलो पर हैं. बेंगलुरु में चांदी के रेट 68,500 रुपये पर हैं. हैदराबाद में चांदी के दाम 74,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. पुणे में चांदी के रेट 68,500 रुपये प्रति किलो और पटना में भी चांदी के रेट 68,500 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. अहमदाबाद में चांदी के भाव 68,500 रुपये प्रति किलो पर हैं. जयपुर और लखनऊ में भी चांदी के भाव 68,500 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें