
Gold Price Today 21 February 2021: सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता Gold, क्या खरीदारी का है सही समय?
Gold Price Today 21 February 2021: सोना और सस्ता हो गया है. सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोना खरीदने का है यह सही समय.

Gold Price Today 21 February 2021: सोना और सस्ता हो गया है. सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जून 2020 के बाद सोना (Sone ka Aaj Ka Bhav) सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. बीते कारोबारी सत्र में बाजर खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत (Sone ka Aaj Ka Bhav) 46,168 थी, जो बाजार बंद होने के समय 46,101 तक पहुंच गई. बता दें कि फरवरी के इस महीने में सोना-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव होता रहा, हालांकि यह अपने निचले स्तर पर ही रहा. शुक्रवार और गुरुवार की ही तुलना की जाए तो इस एक दिन के दौरान ही कीमतों में 400 से ज्यादा की कमी देखी गई है.
Also Read:
- Gold price today, 3 February, 2023: ऊपरी स्तरों से फिसला सोना, लेकिन बढ़त कायम, चांदी मजबूत, जानें- आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?
- Gold price today, 2 February 2023: अभी तक सारे रिकॉर्ड तोड़ सोने ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, जानें- आज किस भाव पर बिक रहा है 22 Kt सोना?
- Gold Demand: सोने की वैश्विक मांग 2022 में 4,741 टन के एक दशक के उच्चस्तर पर : डब्ल्यूजीसी
इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले गुरुवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत (Sone ka Aaj Ka Bhav) 46,447 थी, जो बंद होने के समय 46,439 तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जून 2020 के बाद यह सोने का सबसे निचला स्तर है. वहीं, अगस्त में सोना अपनी बुलंदी पर था और 56,200 रुपये तक के भाव पर पहुंचा था.
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देश भर में माने जाते हैं. हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया जाता है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं.
दिल्ली में क्या है सोने की कीमत (Gold Price In Delhi)
बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गई. बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68,093 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
इंदौर में कम हुई कीमत (Gold Silver Price In Indore)
सर्राफा बाजार में सोना 235 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 350 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 48075, नीचे में 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 68975 व नीचे में 68825 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे.
सोना 48060 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 68950 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग
सबसे सस्ता सोना कहां (Sabse Sasta Sona Kahan Mil Raha)
उधर, Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, पुणे (Pune Gold Price), नासिक, नागपुर और पटना (Patna Gold Price) में सोना अभी सबसे सस्ता मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 46,130 है. वहीं, वहीं, सबसे महंगे सोने की बात की जाए तो दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंदीगढ़ में सोना सबसे महंगा मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,440 है.
क्या सोना खरीदने का है सही समय (Kya Sona Kharidne Ka ye Sahi Samay Hai)
विशेषज्ञों की मानें एक साल में सोने ने 12.3 फीसदी और 3 साल में 51 फीसदी रिटर्न दिया है. ऐसे में सोने की गिरती कीमतों का फायदा निवेश के लिए लॉन्ग टर्म में उठाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें