Gold Price Today, 23 February 2022: सोने - चांदी के भावों में गिरावट, जानें- आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?

Gold Price Today, 23 February 2022: ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से आज एमसीएक्स पर सोने - चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. इसके पहले कई सत्रों में सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख देखा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट मंगलवार को नौ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.

Published: February 23, 2022 10:22 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Gold price today (File Photo)
Gold price today (File Photo)

Gold Price Today, 23 February 2022: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी की कीमतों (GOLD-SLIVER PRICES) में गिरावट आते हुए देखी गई है. सर्राफा (BULLION) के भावों में गिरावट ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली (PROFIT BOOKING) की वजह से देखी गई है. सोने-चांदी के भावों में इसके पहले कई सत्रों से बढ़ोतरी देखी जा रही थी. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 0.28 फीसदी यानी 141 रुपये की गिरावट के साथ 50,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी मार्च वायदा 0.20 फीसदी यानी 129 रुपये की गिरावट के साथ 64,229 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

Also Read:

पिछले सत्र में सोना अप्रैल वायदा 50,328 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी मार्च वायदा 64,345 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव :

रॉयटर्स के अनुसार, बुधवार को सोना सपाट स्तर पर है. पिछले सत्र में सोना नौ महीने के उच्च स्तर के करीब पहुंच गया था. रूस में सैनिकों को भेजने के लिए अमेरिका और यूरोपीय प्रतिबंधों की पहली लहर के बाद ट्रेजरी की याल्ड में वृद्धि से सुरक्षित-हेवन मांग की भरपाई हुई थी.

ताजा धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 1,898.63 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था, जो 1 जून के बाद के मंगलवार को उच्चतम स्तर 1,913.89 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,901.90 डॉलर पर बंद हुआ. इसके अलावा, अन्य धातुओं की तुलना में हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत बढ़कर 24.13 डॉलर प्रति औंस हो गई.

प्रमुख भारतीय शहरों में सोने और चांदी की कीमतें:

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 46,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 64,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 46,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 64,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 64,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 10:22 AM IST