Top Recommended Stories

Gold Price Today 23 January 2021: तीन दिनों की तेजी के बाद गिरे सोने के दाम, चांदी भी हुई कमजोर, जानें अपने बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Price Today 23 January 2021: अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,862.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Published: January 23, 2021 4:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Gold Price Today

Gold Price Today 23 January 2021: सोने (Sone ka Aaj ka Bhav)में तीन दिनों से जारी तेजी थम गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा (Gold Price in Delhi) बाजार में सोना (10 Gram Gold Price)शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है.

Also Read:

सोने पिछले दिन 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 806 रुपये टूटकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी. पिछला बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम का था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी.

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.29 प्रतिशत की हानि के साथ 49,304 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 144 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की हानि के साथ 49,304 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 5,435 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,862.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 550 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई.

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51010, नीचे में 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66700, व नीचे में 66300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे. सोना 50910 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 66475 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2021 4:57 PM IST