Top Recommended Stories

Gold price today 24 December 2020: कल के बंद भाव के आसपास ही आज हो रहा है सोने-चांदी में कामकाज, जानिए-आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

सोने-चांदी में कामकाज कल के बंद भाव के आसपास ही हो रहा है. कल सोने-चांदी में गिरावट आते हुए देखी गई थी.

Updated: December 24, 2020 8:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Gold price today 24 December 2020: कल के बंद भाव के आसपास ही आज हो रहा है सोने-चांदी में कामकाज, जानिए-आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट
gold price1

Gold price today 24 December 2020: आज सुबह के कामकाज में सोने-चांदी के भावों तकरीबन कल के बंद भीव के आसपास ही बने हुए हैं. बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई. शेयर बाजार में तेजी और वैश्विक बाजारों में स्थिरता का असर सर्राफा बाजार में साफ तौर पर देखा गया.

Also Read:

Goodreturns हिंदी वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 49780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. वहीं दिल्ली में सोने के भाव 53190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. बेंगलुरु में सोने के भाव 50840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. हैदराबाद में भी सोने के भाव 50840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. अहमदाबाद में सोने के भाव 51560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. कोलकाता में सोने के रेट 52100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. जयपुर में 10 ग्राम कोने के रेट 53190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. वहीं लखनऊ में भी 10 ग्राम सोना 53190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

मंगलवार को सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 67,426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,868 डॉलर रहा, जबकि चांदी 25.53 डॉलर प्रति औंस रही.

जानकारों का मानना है कि अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों और अमेरिकी कांग्रेस के आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिये जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

गौरतलब है कि सोने-चांदी की कीमतें सुबह के कारोबार में तकरीबन वही बोली जाती हैं, जो पिछले दिन का बंद भाव होता है. दोपहर के बाद मार्केट खुलने के बाद ही ताजा भाव तय किए जाते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 24, 2020 8:51 AM IST

Updated Date: December 24, 2020 8:56 AM IST